The Jharkhand government has posted a visually impaired IAS official as the Deputy Commissioner, also known as District Collector, of the Bokaro district, Rajesh Kumar Singh on Wednesday took over as the new Deputy Commissioner of Bokaro, thus becoming the first visually impaired official to get charge of a district.
देश के पहले दृष्टिबाधित आईएएस अधिकारी राजेश कुमार सिंह की, अब जब कोरोना की महामारी चरम पर है तो उन्हें इस महाविपदा से निबटने के लिए एक जिले की कमान सौंपी गयी है। इससे उनकी प्रतिभा, क्षमता और योग्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्हें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने औद्योगिक शहर बोकारो का नया उपायुक्त बनाया है। झारखंड में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इस विकट परिस्थिति में एक नेत्रहीन आईएएस अधिकारी के जिले की कमान सौंपना एक अभूतपूर्व फैसला है। आपको ये जानकर और भी हैरानी होगी उन्होने तीन बार क्रिकेट विश्वकप भी खेला है।
#RajeshKumar #BokaraDC #BlindIASofficer